Couplet #10Mayan KansalOct 14, 20211 min readये तन्हां रातें, ये मासूम फ़िज़ाएं, तेरे ख्याल के संग इक कश्मकश भी लाएं, पूछती हैं की वक़्त कि इस किल्लत में, तुझे याद करें या इश्क़ नया लड़ाएं?©मयन, October 16, 2016
Couplet #21ख़्वाबों का, चाहतों का, इरादों का जो भी हश्र हो, फ़क़त ख़ुद से ख़ुद तक का सफ़र न कभी मुक़म्मल हो। ©मयन, 9th March, 2019
Couplet #20तर्क है, तथ्य भी, ये सब तो व्यापार है, गर बेवज़ह, बेशुमार है, तब ही तो प्यार है । ©मयन, 8th December, 2018
Commentaires